मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने 22 से 24 जनवरी 2024 तक मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराने के दिए निर्देश

0

आगरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में लघु सभागार में मंडलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम आरएसओ आगरा द्वारा बताया गया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से समिति के खाते में मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु 15 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। इस प्रतियोगिता में आगरा मंडल के समस्त 4 जनपदों की चयनित टीमें प्रतिभाग करेंगी। मंडलीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन अंडर 14 वर्षीय कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, बॉलीवाल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल इन दस खेलों में बालिका एवं बालक वर्ग में किया जाएगा।

बैठक में उक्त खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु तिथि चयन पर विचार विमर्श किया गया, जिस पर समिति द्वारा चर्चा करने के बाद मंडलायुक्त ने जनपद स्तरीय खेल आयोजन के बाद 22 से 24 जनवरी 2024 तक मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए। इसकी तैयारी एवं बेहतर आयोजन हेतु निर्देश दिए कि चारों जनपदों के समिति की बैठक कर सफल आयोजन की रणनीति तैयार की जाए। मंडलीय आयोजन समिति का चयन किया जाए। इस आयोजन में सरकारी-निजी सभी तरह के स्कूलों का प्रतिभाग होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिभाएं जुड़ें। चूंकि यह आगरा मंडल का पहला खेल आयोजन है, इसलिए इसके प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। वहीँ खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान चारों जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने एवं खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए। इस आयोजन में एक ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। वहीँ एकलव्य स्टेडियम के जीर्णोद्धार और उच्चीकरण हेतु तैयार किये गए प्रस्ताव में अतिरिक्त दूधिया रोशनी के लिए फ्लड लाइट को भी शामिल कर प्रस्ताव को जल्द शासन में भेजने के निर्देश दिए।बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार , चारों जनपदों के क्रीड़ा अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *