मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कर करेत्तर, व राजस्व वादों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में कर करेत्तर, व राजस्व वादों की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न
आगरा. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वादों की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने सर्व प्रथम वाणिज्य कर की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि जनपद आगरा में 49.06, प्रतिशत तथा जनपद की प्रदेश में रैंक 20,फिरोजाबाद में 48.92, रैंक 56,मथुरा में 57.31, प्रतिशत, जनपद रैंक 19,मैनपुरी 52.36 प्रतिशत, जनपद रैंक 22 है। मंडलायुक्त ने नए रजिस्ट्रेशन कराने तथा लक्ष्य के सापेक्ष हुए उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।हैं,मंडलायुक्त ने चिह्नित कर अधिकाधिक व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण करने तथा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर जिम्मेदारी तय करने के जीएसटी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा में 44.40, प्रतिशत के साथ रैंक 68,फिरोजाबाद 50.10, रैंक 42,मथुरा में 66.71, रैंक 03,मैनपुरी 37.80 प्रतिशत के साथ रैंक 47 रही, आवकारी विभाग की समीक्षा में पाया की वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा 45.89 प्रतिशत रैंक 47, फिरोजाबाद 45.34, रैंक 58, मथुरा 48.90, रैंक 26, मैनपुरी 47.37प्रतिशत के साथ रैंक 48 रही,मंडलायुक्त ने स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष जनपद आगरा की प्रदेश में रैंक 04, फिरोजाबाद की 65, मथुरा की 02, मैनपुरी की रैंक 03 है।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सभी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक कराने ब्लॉक स्पॉट समाप्त करने, एक्सीडेंट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु परिवहन, पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस तथा नगर निगमों के साथ समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में राजस्व वसूली तथा वादों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने चारों जनपदों (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी) के लंबित वाद, कुल वाद और निस्तारित वादों की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। जनपदों में लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने को कहा तथा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 में दायर वादों की समीक्षा में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि 05 वर्ष के ऊपर के वादों के निस्तारण में जनपद मथुरा में अधिक बाद लंबित हैं, चेतावनी जारी करने को निर्देशित किया। बैठक में धारा 34 के अंतर्गत नामांतरण के बाद निस्तारण न करने पर मथुरा के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही करने, धारा 33,वरासत उत्तराधिकार के मामले तथा धारा 67,80,101, धारा 116 कुर्रा बंटवारा के वादों की समीक्षा की तथा अंतर्गत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी वादों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण कराया जाए। लंबित वादों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाएं। अन्यथा जिलाधिकारी अपने स्तर से लापरवाहों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाएं।बैठक में अमीनों को वसूली के लक्ष्य देने तथा प्रगति से अवगत कराने को निर्देशित किया। बैठक में आईजीआरएस के प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण