दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों के जागरूकता हेतु कैम्प का किया गयाआयोजन
आगरा: प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज के दिशा-निर्देश में आगरा मण्डल में दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों के जागरूकता हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं , जिसमे दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों को रेलवे से सम्बन्धित उन्हें तथा उनके परिवार को क्या-क्या सुविधा मिलती है, जिसके बारे में दिनांक-20-12-2023 को आगरा छावनी स्टेशन पर दिव्यांग रेलवे कर्मचारी जागरूकता कैम्प में बताया गया ताकि सभी दिव्यांग रेलवे कर्मचारी अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहे l
दिव्यांग रेलवे कर्मचारी जागरूकता कैम्प का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी) वीरेंद्र वर्मा एवं वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के निर्देशन में आगरा मण्डल के आगरा छावनी तथा मथुरा जं.आदि प्रमुख स्टेशन पर किया जा रहा हैं ल दिनांक-20-12-2023 को आगरा छावनी स्टेशन पर दिव्यांग रेलवे कर्मचारी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया , जिसमे दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों को रेलवे से सम्बन्धित उन्हें तथा उनके परिवार को क्या-क्या सुविद्या मिलती हैं , जिसके बारे में बताया गया एव उनके परिवाद / शिकायत को सुना गया तथा उनका निस्तारण भी किया गया, साथ ही कर्मचारियों को हित निधि लाभ तथा रेलवे नियमो के प्रति जागरूक भी किया गया l उक्त कैम्प में स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, मुख्य कर्मचारी हित निरीक्षक सीताराम प्रजापति, मुख्य कर्मचारी हित निरीक्षक विशाल चौहान आदि कर्मचारियो द्वारा सहयोग किया गया हैं l