आगरा से वृन्दावन तक रोजाना एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए -पंकज अग्रवाल (मेंबर ZRUCC)
मथुरा: मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के 119 सी वर्षगांठ के कार्यक्रम दौरान मथुरा सांसद हेमा मालिनी व मथुरा क्षेत्र विधायक श्रीकांत शर्मा, मंडल रेलवे प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में ZRUCC मेंबर पंकज अग्रवाल और पश्चिम उत्तरप्रदेश मंडल संगठन के महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और संगठन मंत्री अर्चित गर्ग ने सांसद हेमा मालिनी को ज्ञापन सोपा और अवगत कराया की आगरा से मथुरा से वृंदावन से आगरा एक तीर्थ रेल यात्रा का प्रबंध किया जाए जिसेकी तीर्थ यात्रियों को सुबह और शाम की रेल व्यवस्था का लाभ उन्हें मिल सकें ।
पर्यटन नगरी आगरा से वृन्दावन धार्मिक नगरी तक रोजाना एक स्पेशल ट्रेन चलाने की अति आवश्यकता है क्योंकि आगरा से हजारों देशी विदेशी पर्यटक आगरा से वृन्दावन को अपने अराध्य देवताओं के मन्दिर जैसे ठाकुर बांके बिहारी जी, प्रेम मन्दिर, इस्कान मन्दिर के दर्शनों को रोजाना जाते है। कोई स्पेशल ट्रेन न होने से हजारों लोगो को बहुत परेशानी होती है। अतः सुबह 7 बजे आगरा से वृन्दावन तक एक स्पेशल ट्रेन चलाकर रात्रि 9 बजे वृन्दावन से आगरा वापिसी हो जिससे हजारों लोगों को धार्मिक नगरी से जोड़ा जा सकता है।