ऑपरेशन मुस्कान टीम’ द्वारा 02 बच्चों को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द ।
आगरा: ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए 02 बच्चों को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्दपुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा, “आदित्य लांग्हे” द्वारा गठित ‘ऑपरेशन मुस्कान टीम’ द्वारा दिनांक 19.12.2023- (02) बच्चों को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द ।
1. यह बालक नाम अजय कुमार पुत्र राजकुमार दिनांक 17.12.23 को अपने घर से बिना बताए निकल आया था जो भटक गया बच्चा ना बोल सकता है और न सुन सकता है टीम मुस्कान को ये बच्चा साथी बाल ग्रह न्यू दिल्ली में मिला टीम मुस्कान द्वारा बच्चे से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अजय कुमार और पिता का नाम राजकुमार निवासी गईदगाह कॉलोनी थाना तोहना जिला फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला है बच्चा कुछ बोल और सुन नहीं सकता था एक कागज पर बच्चे से उसका नाम पिता का नाम और कहा रहते हो लिखकर दिया तो उसने अपने गांव का नाम लिख दिया Google के माध्यम से बच्चे के सम्बन्धित थाने पर मोबाईल नम्बर पर बाल ग्रह द्वारा सम्पर्क किया गया था जहां बच्चे के परिजन द्वारा गुम होने की सूचना दी थी जिसमे बच्चे के चाचा का मोबाइल नंबर मिला जिस पर सम्पर्क कर बच्चे की जानकारी दी गई तो उन्होंने पहचान लिया और बताया हम इसको ही तलास कर रहे थे उन्होने बच्चे के बारे मे बताया के बोल और सुन नहीं सकता है आज परिजनों को CWC तृतीय बुलाकर बच्चे को उसके पिता राजकुमार के सुपूर्द किया गया ।
2. बालक अब्बास पुत्र कलुआ निवासी 730 हिना कालोनी खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर की गुमशुदा की के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 372 / 2023 धारा 363 ipc पंजीकृत था जिसकी जानकारी मुस्कान टीम को प्राप्त हुई मुस्कान टीम द्वारा बालक अब्बास उम्र कब 13 वर्ष को नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन एवं बालग्रहों मैं तलाश किया तो काफी तलाश करने के बाद बालक अब्बास उम्र करीब 13 वर्ष अपना ग्रह बाल ग्रह पहाड़गंज नई दिल्ली में मिला जिससे शालीनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं खुर्जा देहात का रहने वाला हूं और दिनांक 15 को अपने घर बिना बताए चला आया था बालक के पिता कलुआ से फोन नंबर पर बात की गई और अब्बास के बारे में जानकारी दी गई मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उपनिरीक्षक भी प्रमोद कुमार को भी जानकारी दी गई सूचना पाकर को अब्बास के पिता कलुआ अपना ग्रह बाल ग्रह उपस्थित आए अब्बास को नियमानुसार सी w सी द्वारा उसके पिता कलुआ को सुपुर्द कराया गया ।अपने- अपने बच्चों को पाकर उनके परिवारीजनों ने मुस्कान टीम की काफी प्रसंशा की बहुत -बहुत धन्यवाद दिया ।