विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो वालंटियर्स टीबी HIV के प्रति जागरूक कर बने राज्य स्तर पर विजेता
आगरा: विश्व एड्स दिवसीय के उपलक्ष्य मेँ उ० प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी लखनऊ के द्वारा Youth Fest कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिविधियों मे ड्रामा कम्पटीशन एवं रील मेकिंग गतिविधि का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क मेँ हुआ जिसमें सभी जनपद मेँ अगस्त माह मेँ हुईं गतिविधि के विजेताओं ने दोबारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया.
जिसमें विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” के सहयोग से कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के निर्देशन मेँ रेडियो वालंटियर्स ने प्रतिभाग लखनऊ मेँ किया और विजेता भी घोषित हुए.
इनमे राज्य स्तर पर टीबी HIV ड्रामा प्रतियोगिता मेँ सामुदायिक रेडियो की NCC कैडेट्स की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल और धनराशि पुरस्कार प्राप्त की. जिनमे भावना, संस्कृति, रजनी, कुशमा और काकुल रहीं और साथ ही उनकी NCC कोर्डिनेटर प्रो रीता निगम की सरहाना की गईं.
इसके साथ ही रील मेकिंग कम्पटीशन मेँ सामुदायिक रेडियो के फार्मेसी विभाग के छात्र हिमांशु पुंडीर ने सिल्वर मैडल और धनराशि पुरस्कार के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
साथ ही विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान की सामुदायिक रेडियो वालंटियर्स रजनी, सीमा, प्रियंका, मोना और रूचि को भी लखनऊ मेँ हुए इस राज्य स्तर प्रतियोगिता मेँ आमंत्रित किया गया और उनकी कोर्डिनेटर डॉ. ममता सारस्वत के सहयोग की भी सरहाना की गईं.
दिनांक 6 दिसंबर को कुलपति प्रो आशु रानी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ अरुण श्रीवास्तव जी ने मिलकर पालीवाल पार्क परिसर स्तिथ ब्रस्पति भवन मेँ सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया और विश्विधालय के सामुदायिक रेडियो के साथ जुड़कर लगातार कर रहे सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा की.
आज के इस कार्यक्रम मेँ सामुदायिक रेडियो निदेशिका प्रो अर्चना सिंह, रेडियो कार्यक्रम अधिशासी और जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, प्रो रीता निगम, डॉ ममता सारस्वत, डॉ प्रतिभा मिश्रा, डॉ स्वेतलाना, आदि मौजूद रहे.
उक्त प्रतियोगिता में सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ की कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना, इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, ज़िला क्षय रोग केंद्र से कमल सिंह और टीबी एचआईवी क्षय एड्स रोग समन्वयक पंकज सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे