युवक बिरादरी की पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन में युवाओं ने किया प्रतिभाग

0

आगरा: युवक बिरादरी (भारत) की पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन में युवाओं ने प्रतिभाग किया। शनिवार को आगरा के होटल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। वही इस आयोजित शिविर में राजनीति, प्रशासन, पर्यावरण, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योर से संबंधित विषयों पर देश के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें। आगरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समन्वयक नागपुर से सचिन वाकु और शाहजहांपुर से डॉ. स्वप्निल यादव रहे। साथ ही युवा भूषण, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू ,अभिरुप युवा संसद एक सुर एक ताल, हरित वसुंधरा आदि की तैयारी भी युवाओं को कराई गई। साथ ही युवाओं को ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, और आगरा किला आदि का भ्रमण भी करवाया गया।  शिविर में युवक बिरादरी के संस्थापक पद्मश्री क्रांति शाह,ट्रस्टी स्वर क्रांति, शिक्षाविद आशुतोष शिरके, पंकज इंगोले, अरुण डंग, जीनत जीशान,निहार देवरूखर, प्रशांत वाघये न,पवन कुमार सिंह, सुचित्रा गायकवाड, करतार सिंह ठाकुर, अभिनय कुमार, ऋषिकेश गोखले देवराज, गायत्री, निकेश आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *