मंडल रेल प्रबंधक ने मथुरा जं. पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का किया निरीक्षण
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बुधवार को आगरा मंडल के आगरा–मथुरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मथुरा जं. स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण भी किया गया । यार्ड रिमॉडलिंग के लिए क्रमबद्ध योजना तैयार की जा रही है। इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नं. 06 पर चल रहे एक्सटेंशन कार्य/ नवनिर्मित प्लेटफ़ॉर्म , टीन शेड, ओ एच ई, ट्रैक, पॉइंट आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उसके बाद मथुरा–भूतेश्वर रेल खंड में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय, योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय हृषिकेश मौर्य , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरडी प्रवीण यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम नितिन गर्ग , स्टेशन डायरेक्टर मथुरा एस. के श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।