टिकट चेकिंग आय में आगरा रेल मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के 07 टिकट चेकिंग/ वाणिज्य स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए
आगरा : उत्तर मध्य रेलवे ने गतिशीलता की अपनी पहचान को बनाये रखा है। जिसके तहत आगरा मंडल में टिकट चेकिंग तथा वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित की है। जिसके अंतर्गत माह अक्टूबर 2023 में बिना टिकट यात्री, अनियमित यात्रा तथा अनबुक्ड लगेज से कुल 34111 केस पर 1,91,97,975/- रु. वसूला गया। मंडल के टिकट चेकिंग तथा वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही आगरा मंडल टिकट चेकिंग से रिकॉर्ड अर्निंग प्राप्त कर सका है।
इसी क्रम में गुरुवार को मंडल कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के 07 टिकट चेकिंग/वाणिज्य स्टाफ को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में गोपाल कृष्ण गुंजन, मो० गुलजार, आर के मीना, जलालउद्दीन, बलजीत सिंह, संजीव कुमार एवं इन्दीवर मिश्रा रहे।
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव तथा अन्य वाणिज्य कर्मचारी उपस्थित उपस्थित रहे।