यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 22 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार है |
1.- गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं 02 शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2.- गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3.- गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.10.23 से 26.10.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.10.23 से 27.10.23 तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4.- गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5.- गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
06.- गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।