अछनेरा स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
- अछनेरा स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा तथा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
- बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने बाले यात्रियों में मचा हड़कंप
आगरा: बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक-16/09/2023 को अछनेरा स्टेशन एवं स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध अछनेरा स्टेशन पर किलाबंदी कर जाँच की गई जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान 54 बिना टिकट यात्रियों से रु-23,130/-, अनाधिकृत यात्रा करने बाले 09 यात्रियों से रु.- 4,050/ तथा 06 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु.- 600/- सहित कुल 69 यात्रियों से रु.- 27,780/- का जुर्माना वसूल किया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के साथ जांच में CMI टिकट चैकिंग आर के सिंह CTI श्री लहरीराम मीना, बलजीत सिंह CTI, एवम गुलजार मोहम्मद CTI के साथ अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।