आगरा में एमएसएमई-मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
एमएसएमई-विकास कार्यालय, एमएसएमई-मंत्रालय-भारत सरकार आगरा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय के उप-निदेशक बृजेश यादव, IEDS ने ध्वजारोहण किया और कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पूरी ईमानदारी, दक्षता और अत्यंत सावधानी से कार्य करना है और देश को स्वावलंबी बनाने में अपना योगदान देना है। आज हम आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर रहे हैं और देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो गए हैं। हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। एमएसएमई-मंत्रालय जो कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों में हुनर विकसित करने में सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहा है इसके साथ ही मौजूदा इकाईयों के तकनीकी और प्रबंधकीय विकास में भी योगदान देता है। हम लोगों को चाहिए कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ें और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण शपथ के अनुसार कार्य करें। इस अवसर पर नैपाल सिंह, IEDS, सहायक निदेशक- I, डा. मुकेश शर्मा, IES, सहायक निदेशक- I, आर.पी. शर्मा, ISS, सहायक निदेशक- I, अभिषेक सिंह, सहायक निदेशक-II, दिनेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक, रतन चन्द्र सिंह बघेल, पूर्व कार्यालय अधीक्षक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।