स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त ने फहराया तिरंगा
- आजादी के अमृत काल के स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने फहराया तिरंगा
- नगर निगम स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
आगरा: आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस को कमिश्नरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कमिश्नरी प्रांगण में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया, तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
उन्होंने सभी देशवासियों को अमृत काल की पावन बेला पर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों वह नगर निगम कन्या विद्यालय से उपस्थित छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का उनको नमन करने का, उनको याद करने का दिन है जिनकी वजह से आज पूरा देश और हम सभी एक स्वतंत्र व स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं, और इस स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में और विदेशों में भी एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 76 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है, उन्होंने इंगित किया गया कि मा. प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने आजादी के अमृत काल को एक उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है, जिससे घर घर तिरंगा फहराया गया है, मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न कर राष्ट्र भक्ति का वातावरण बना है।