एतमादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल व विधायक धर्मपाल सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात

0

संसद भवन नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी के साथ विधायक धर्मपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर निम्न विषय पर चर्चा की।
1. आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 के 4–लेन सड़क के चौड़ीकरण का कार्य रामबाग चौराहे से ही किए जाने के साथ रामबाग से टेढ़ी बगिया तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।

2. एत्मादपुर के कस्बा खंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 पर अधूरे नाला के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने एवं जल भराव क्षेत्र पर सीमेंटेड रोड का निर्माण करने के संबंध में।

3. एत्मादपुर खंदौली मुख्य एवं संपर्क मार्ग, जो NH–509 आगरा–अलीगढ़, NH–19 आगरा–कानपुर व NH–21 आगरा–जलेसर–सिकंदराऊ को जोड़ता है, का सुदृढ़ीकरण का कार्य।

4. NH–19 आगरा–कानपुर पर बरहन तिराहा एवं एत्मादपुर तहसील चौराहों पर उपरिगामी सेतुओ का निर्माण अथवा दोनों बरहन तिराहा एवं तहसील चौराहा को मिलाते हुए एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *