अभूतपूर्व फैसले पर आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उत्साहित है-सिद्धार्थ चतुर्वेदी(जिला अध्यक्ष)आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी की नेतृत्व में शिक्षा क्रांति के जनक,देश और दुनिया को शिक्षा का मॉडल एवं दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल एवं शिक्षा व्यवस्था को बदलने वाले,”दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर सुभाष पार्क तिराहे पर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए इस अभूतपूर्व फैसले पर आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उत्साहित है,आगामी चुनावों में सभी लोग नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग पहले दिन से कहते हुए आ रहे हैं की यह एक फर्जी शराब घोटाला है जिसके नाम का फायदा उठाकर आम आदमी पार्टी के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के लोग ED air CBI के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे हैं। जल्दी ही अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी जेल से बाहर होंगे। सभी पदाधिकारी ने इस एतिहासिक फैसले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत आभार भी जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल मुकीत कुरैशी, यति नंदन आर्य, ताजुद्दीन खान, सचिन सागर, हर्ष कुमार सिंह, पंकज चावला आदि तमाम लोग उपस्थित थे।