वक्फ के बाद आरएसएस का ध्यान अब चर्च की जमीनों पर…राहुल

ऑर्गनाइजर में छपी रिपोर्ट का जिक्र कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया खुलासा
नई दिल्ली। वक्फ बिल पर विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेतावनी दी है कि ईसाई समुदाय आरएसएस का अगला निशाना हो सकता है। राहुल ने कहाकि आरएसएस के मुखपत्र में छपे एक लेख में दावा किया गया है कि कैथोलिक चर्च देश में सबसे बड़ा भूस्वामी है। ऑर्गनाइजर की वेबसाइट पर छपे लेख का जिक्र करते हुए राहुल ने कहाकि पब्लिश आर्टिकल में दावा किया गया है कि भारत में कैथोलिक संस्थानों के पास 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि है, जो उन्हें सबसे बड़ा गैर.सरकारी भूस्वामी बनाता है। गांधी ने ऑर्गनाइजर के लेख पर आधारित एक समाचार रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मैंने कहा था कि वक्फ बिल अभी मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है।
राहुल गांधी ने कहाकि आरएसएस को ईसाइयों पर अपना ध्यान केंद्रित करने में अधिक समय नहीं लेगा। संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने लेख को निंदनीय बताते हुए कहाकि भाजपा का अगला कदम कैथोलिक समुदाय के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर नियंत्रण करना है। चेन्निथला ने कहाकि वक्फ बिल के पारित होने के समय, कांग्रेस और राहुल गांधी ने उल्लेख किया था कि अगला कदम ईसाइयों के खिलाफ होगा। ऑर्गनाइजर लेख में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि भारत में कैथोलिक समुदाय के पास 7 करोड़ एकड़ जमीन है। अगला कदम कैथोलिक समुदाय के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर नियंत्रण करना होगा। कैथोलिक चर्च बनाम वक्फ बोर्ड बहस शीर्षक वाले लेख में आरोप लगाया गया है कि कैथोलिक संस्थाओं के अधीन ज्यादातर जमीन ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय चर्च अधिनियम 1927 के तहत अधिग्रहित की गई थी। इसमें 1965 के सरकारी आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया था कि औपनिवेशिक काल के दौरान पट्टे पर दी गई जमीन को अब चर्च की संपत्ति नहीं माना जाएगा।