मैंने मोहन को बुलाया है…भजन पर झूमे भक्त

रुद्राक्ष फाउंडेशन अध्यक्ष के आवास पर हुआ माता चैकी का आयोजन
एक से बढकर एक सुंदर भजनों को पेश कर किया माता का आह्वान
भाजपा महानगर अध्यक्ष का फाउंडेशन की ओर से किया गया सम्मान
आगरा। मैंने मोहन को बुलाया है…आता होगा…और चढती जवां मैने तेरी चढाइयां…जैसे भजनों पर लोग श्रद्धा से सराबोर हो झूमने को मजबूर हो गए। भक्ति की शक्ति का यह आयोजन चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता पाठक के यहां हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का स्वागत सम्मान किया गया।
रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता पाठक के शास्त्रीपुरम स्थित कृष्णा इंद्रपस्थ आवास पर मंगलवार को नवरात्र के मौके पर माता की चैकी बैठाई गई। इस दौरान भजन गाकर मां का आह्वान किया गया। मां की अखंड ज्योत जलाकर गणेश वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम मधु बघेल द्वारा मैंने मोहन को बुलाया है…आता होगा और प्रीति उपाध्याय द्वारा चढ़ती जावा तेरी चढ़ाइयां…भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति की शक्ति में डुबो दिया। बबीता पाठक ने पर्वत पर बजे हुए नगाड़ा..मैया को… भजन और लांगुरिया गाकर माता का आह्वान किया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवनियुक्त भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का शाॅल उढाकर और फूल-माला पहनाकर मातृ शक्ति द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्कार भारती के नंद नंदन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, भैया सुशील शर्मा, चिराग यूथ फाउंडेशन के राहुल चतुर्वेदी, परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कवि रामेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।