श्यामो में लगाई जाएगी महारानी आवंतीबाई लोधी की आदमकद मूर्ति

केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा 5 अप्रैल को आवंतीबाई लोधी इंटर काॅलेज में करेंगे भूमि पूजन
छह फुट लम्बी और छह फुट ऊंची आदमकद प्रतिमा पूरी तरह पीतल से बनवाई जाएगी
आगरा। महारानी आवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज श्यामो के प्रांगण में महारानी आवंतीबाई लोधी की आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी। इसके लिए शनिवार पांच अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे भूमि केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा द्वारा किया जाएगा।
कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष महाराज सिंह राजपूत ने बताया कि महारानी अवंतीवाई की 6 फुट लंबी और 6 फुट ऊंची मूर्ति लगाई लगाई जाएगी। यह मूर्ति पीतल की धातु से बनवाई जाएगी। गौरतलब है कि महारानी अवंती बाई इंटर कॉलेज का भूमि पूजन 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा किया गया था। तभी से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने समाज के सभी लोगों को इस कार्यक्रम में आने का भी अनुरोध किया है।