Adipurush: कृति को देखते ही फोटोग्राफर बोला,’जय श्री राम’, एक्ट्रेस ने सुनते ही दिखाई आंख, फिर सुधारी उसकी गलती

0

मुंंबई. प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Trailer) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ऑडियंस से इसकी सराहना कर रही है. प्रभास और कृति ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ऑडियंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. प्रभास ने प्रीमियर पर सफेद कुर्ता और पयजामा चुना जबकि कृति (Kriti As Sita) ने अपने सीता वाले लुक की तरह साड़ी कैरी करते हुए नजर आईं. उन्होंने बालों को बन किया हुआ था और उस पर गजरा लगाया था. कृति काफी सुंदर दिख रही थीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *