प्रेम और सौहार्द्र के रंगों से भरा सैफ का दिल

होली पर आगरा विकास मंच ने बालक सैफ की हृदय सर्जरी कराकर दिया जीवनदान
एस्कार्ट हाॅस्पिटल में डॉ. नीरज अवस्थी ने सर्जरी कर पेश की मानवता की एक मिसाल
सादाबाद का रहले वाला दस 10 वर्षीय सैफ पुत्र शादाब हृदय रोग से था पीडित
आगरा। होली रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और इंसानियत का पर्व है। इसी भावना को साकार करते हुए आगरा विकास मंच ने एक 10 वर्षीय मासूम सैफ को उसके जीवन का सबसे अनमोल उपहार नई जिंदगी के रूप में दिया। आर्थिक तंगी के कारण गंभीर हृदय रोग से जूझ रहे सैफ की सफल हृदय सर्जरी कराकर आगरा विकास मंच ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की।
सादाबाद निवासी शादाब का दस वर्षीय पुत्र सैफ हृदय रोग से पीड़ित था। वह मौत और जिन्दगी के बीच झूल रहा था। कुछ समय पूर्व आगरा विकास मंच द्वारा आयोजित बाल हृदय रोगी निशुल्क जांच शिविर में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अवस्थी ने उसका परीक्षण किया और तत्काल सर्जरी की सलाह दी। मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने इस मामले में तुरंत निर्णय लेते हुए सैफ को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल भेजा। वहां पर डॉ. नीरज अवस्थी ने अपने अथक प्रयासों से उसकी हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की और पूरी आर्थिक सहायता भी की। अब सैफ पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। आगरा विकास मंच की यह पहल हमें सिखाती है कि अगर हम मिलकर किसी की जिंदगी संवार सकते हैं, तो यह दुनिया सचमुच रंगों से भर उठेगी। होली के सतरंगी रंगों से नहीं, बल्कि इंसानियत के उज्ज्वल रंगों से।
रंगों की होली से बढ़कर इंसानियत की होली
इस मौके पर राजकुमार जैन और सुनील कुमार जैन ने कहा इस होली पर आगरा विकास मंच ने प्रेम और करुणा के रंगों से एक मासूम के जीवन में नई रोशनी भरी है। यह साबित करती है कि सच्ची होली केवल रंगों से नहीं, बल्कि दया, प्रेम और सौहार्द्र के भावों से खेली जाती है। जब जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है तो उससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता।
आगरा विकास मंच की सेवा की अनूठी भावना
आगरा विकास मंच न केवल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराता है, बल्कि अपने सेवा भाव से समाज में प्रेम और सौहार्द्र की अलख भी जगाता है। मंच के मेडिकल प्रकोष्ठ में शामिल डॉ. आरएस पारिख, डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. मनीष शर्मा, मयंक जैन, सुशील जैन, संदेश जैन सहित सभी डॉक्टरों और सहयोगियों ने डॉ. नीरज अवस्थी के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की और मासूम बालक सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।