योगी सरकार का होली पर तोहफा

जिले के 3.30 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर सब्सिडी खातों में आई
होली के त्यौहार से पूर्व खाते में सिलेंडर रिफिल राशि आने पर महिलाओं के चेहरे खिले
जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर ने सब्सिडी के चैक विकास भवन में किए वितरित
आगरा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण का लोक भवन लखनऊ से सजीव प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,890 करोड़ की धनराशि खातों में भेजी। लखनऊ से प्रसारित मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण विकास भवन आगरा में देखा व सुना गया। विकास भवन संजय पैलेस सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न स्थानों से आईं 150 महिला लाभार्थियों को लगभग 503 रुपए की सब्सिडी के चैक जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर द्वारा प्रदान किए गए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार ने हमें डबल खुशी दी है। एक तो होली पर गैस सिलेंडर और दूसरा वो भी मुफ्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के तहत धुआं रहित ईंधन से महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है। महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि जनपद आगरा में उज्ज्वला योजना के लगभग 3 लाख 30 हजार लाभार्थी है। इनमें से 150 महिला लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से आज बुलाकर रिफिल सब्सिडी के चेक दिए गए और सब्सिडी की धनराशि उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर हस्तांतरित हो जाएगी। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि को 1 अप्रैल से बढ़कर एक लाख कर दिया है। उन्होंने कहाकि डबल इंजन सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 3 लाख 30 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं। इनमें इंडियन ऑयल कंपनी के अंतर्गत 1 लाख 69 हजार, बीपीसीएल के 70 हजार औरएचपीसीएल के 89 हजार लाभार्थी हैं जिन्हें होली के त्यौहार से पूर्व सब्सिडी भेजी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।