पांच हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत सोलर से होगी जगमग

मॉडल सोलर ग्राम पंचायत को केन्द्र सरकार से मिलेगा एक करोड़ का अनुदान
घरों से लेकर कृषि और सड़कों पर भी की जाएगी सोलर लाइट की व्यवस्था
आगरा। पांच हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत को माॅडल सोलर ग्राम बनाया जाएगा। इनमें घरों में सोलर लाइट सिस्टम, कृषि के लिए सौर पम्प और गांव की सडकों पर भी सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी परियोजना अधिकारी यूपीनेडा नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत जनपद में 5 हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ ग्राम पंचायत को मॉडल सोलर गांव के रूप में चयनित किया जायेगा। इसके तहत शासन के मंशानुरूप जनपद के एक ग्राम पंचायत को चयन कर पूर्णतया सौर ऊर्जा से उत्पादन कर सोलर को बढावा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय को उनकी विद्युत आपूर्ति को पूर्ण करने के लिए आत्मनिर्भर भी बनाया जायेगा। चयनित ग्राम के सभी घरों में सोलर लाइट सिस्टम, जल प्रणाली के संचालन के लिए सौर परियोजना, कृषि के लिए सौर पम्प और गांव की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर भी सोलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी।
नागेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड से प्राप्त आवेदनों को निगरानी और समन्वय के लिए जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा एक करोड़ वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के प्रत्येक शासकीय कार्यालय में रूफ टाप सोलर सिस्टम की स्थापना की जायेगी, जो उनकी आवंटित लोड के सापेक्ष होगा।