बीएसएनएल ग्राहकों को मिलेगी अब फ्री टीवी सेवा

0

लांच हुई बीएसएनल की नई सर्विस, बिना सेट टाॅप्स बाक्स के देखें सभी टीवी चैनल फ्री

बीएसएनएल ने आगरा परिक्षेत्र में शुरू की नई सेवा, होली पर सभी टीवी चैनल मुफ्त

आगरा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक कदम और बढाते हुए केबल टीवी, ओटीटी में भी एंट्री की है। ग्राहकों के नाम शुरू की गई इस नई सेवा के तहत बीएसएनएल के फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए इंटरनेट टीवी सेवा मुफ्त में दी जाएगी।

बीएसएनएल की नवीनतम इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफ टीवी सेवा का शुभारंभ बुधवार को तारघर परिसर के कांफ्रेस हॉल में व्यावसायिक क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्याम सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान श्याम सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कंपनी बीएसएनल ने अपने उपभोक्ताओं को सस्ती और सुलभ फोन व डाटा सर्विस के अलावा अब सस्ती केबल टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म सेवा में भी दी जाएगी। इस सेवा को आगरा परिक्षेत्र के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश (पश्चिम) परिमंडल में शुरू किया गया है। इससे बीएस एनल के फाइबर उपभोक्ता बिना किसी सेट टॉप बॉक्स के सिर्फ बीएसएनएल आईएफटीवी एप स्काइप्रो को डाउनलोड करके जी टीवी, कलर्स और स्टार प्लस जैसे लोकप्रिय चैनलों के साथ ही लगभग 650 टीवी चैनल और 18 ओटीटी एकदम फ्री दिए जाएंगे। इसमें लगभग 300 प्रीमियम चैनल भी हैं।
श्याम सिंह ने बताया कि यह भारत की पहली फाइबर आधारित इंटरनेट टीवी सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को बिना बफरिंग के क्रिस्टल क्लीयर क्वालिटी में 650 से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम फ्री टीवी कंटेंट का आनंद देगा। इसके अलावा उपभोक्ता अपनी जरूरत अनुसार फ्री चैनल के अलावा पैड चैनल सब्सक्राइब कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल आईएफटीवी (इंट्रानेट टीवी) का उपयोग शुरू करने के लिए, बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक बीएसएनएल एफएमएस पोर्टल पर जाएं और अपने संबंधित मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी करें। पंजीकरण की पुष्टि और एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के निर्देश वाला एक संदेश मिलेगा। इसके पश्चात (एंड्रॉइड टीवी, संस्करण 10 और ऊपर) प्ले स्टोर से स्काइप्रो टीवी एप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। एप खोलें और अपने बीएसएनएल एफटीटीएच कनेक्शन के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और 650 से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम फ्री टीवी कंटेंट का आनंद लें। जिनके पास स्मार्ट टीवी नहीं है वह फायर स्टिक का उपयोग करके इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *