डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को मिला एक और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

0

दिल्ली में आयोजित समारोह में आईओजी डॉ. सत्य पॉल अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया

डॉ. जयदीप मल्होत्रा समेत 11 लोगों को दिया गया ग्रीन एनवायरनमेंट सर्टिफिकेट

आगरा। एपीजे सत्य विश्वविद्यालय और आईओजी द्वारा उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को शनिवार को आईओजी डॉ. सत्य पॉल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए मिला है। वहीं रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉ. जयदीप मल्होत्रा समेत 11 लोगों को ग्रीन एनवायरनमेंट सर्टिफिकेट दिया गया, जिसमें डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा भी शामिल हैं।
दिल्ली में आयोजित समारोह में एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया ने प्रसूति एवं स्त्री रोग के क्षेत्र में अग्रणी और समर्पित चिकित्सक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को आईओजी डॉ. सत्य पॉल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया। चिकित्सा जगत में उनके दशकों के योगदान, उत्कृष्ट शोध कार्यों और मरीजों के प्रति उनके निःस्वार्थ समर्पण ने इस सम्मान को सार्थक बनाया। उनका यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना है, बल्कि यह आगरा के चिकित्सा समुदाय की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाई देता है। हरित चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 11 लोगों को ग्रीन एनवायरमेंट सर्टिफिकेट दिया गया, जिनमें बांझपन विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा शामिल हैं। पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले पांच वर्षों से यह प्रमाणपत्र उन चिकित्सकों को दिया जा रहा है, जिन्होंने चिकित्सा और पर्यावरणीय स्थिरता के बीच संतुलन स्थापित करने में विशिष्ट योगदान दिया है। पूर्व में यह सम्मान आईवीएफ विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निहारिका मल्होत्रा और वरिष्ठ एंब्रोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा को भी मिल चुका है।

स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का अनूठा संगम

ये प्रतिष्ठित सम्मान यह दर्शाते हैं कि चिकित्सा सेवा और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व एक साथ चल सकते हैं। आगरा का चिकित्सा समुदाय लगातार उन्नति की राह पर अग्रसर है और इस प्रकार की मान्यताएं उन्हें और प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर एपीजे सत्य ग्रुप की चेयरमैन और एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा बरेलिया पुत्री स्वर्गीय सत्य पॉल, आदित्य बर्लिया, निशांत बर्लिया, नेहा बर्लिया, आईओजी (इंडियन ऑब्स्टेटरिक एंड गायनेकोलॉजी) के चीफ एडिटर डॉक्टर जेबी शर्मा, इटली की सिएना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर एरिक्को ज्यूपी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *