अवैघ कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ग्राम सभा की 13 करोड रुपये से अधिकं की भूमि कराई अवैघ कब्जे से मुक्त
गांव मोहम्मदपुर में सुशील गोयल ने कर रखा था जमीन पर अवैघ कब्जा
पुलिस और प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई, अवैध कब्जे से किया बेदखल
आगरा। प्रशासन ने ग्रामसभा की करोडों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। मुक्त कराई जमीन की कीमत तेरह करोड से अधिक है। न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा वाद संख्या 108/2025 सुशील गोयल बनाम् ग्राम सभा धारा-67(5) अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के तहत पारित आदेश के तहत मौजा मुहम्मदपुर के गाटा संख्या 209 के रकवा 4540 वर्गमीटर (प्राइमरी स्कूल की भूमि) व गाटा संख्या 279 के रकवा 300 वर्गमीटर (खेल का मैदान) भूमि पर सुशील गोयल पुत्र दुलीचन्द निवासी मुहम्मदपुर की ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे के मामले में अपील निरस्त की गयी। न्यायालय तहसीलदार सदर आगरा द्वारा पारित आदेश 18 दिसम्बर 2024 उचित व नियमानुसार होने के कारण प्रतिवादी द्वारा की गयी अपील न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने निरस्त कर दी।
ग्राम सभा की उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह की अगुवाई में शनिवार को तहसील प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जे को बेदखल किया गया। कब्जा मुक्त जमीन की कीमत 13 करोड 62 लाख रुपये है। ग्राम सभा की उपरोक्त भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत ने बताया कि आज की यह कार्यवाही शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाकर ग्राम सभा नगर निगम की सुपुर्दगी में दिये जाने के अभियान का हिस्सा है। यह अभियान सततरूप से जारी रहेगा। बेशकीमती भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी है।
तहसील प्रशासन द्वारा अन्य मामलों में भी चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है।एक लेण्डबैंक बनाया जा रहा है, जिसका उपयोग शासकीय कार्य के लिए किया जायेगा। तहसीलदार सदर अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि उनके न्यायालय द्वारा माह दिसम्बर-2024 में प्रतिवादी सुशील गोयल के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जे के विरूद्ध पारित आदेश के उपरान्त अपील निरस्त होने के कम में शासकीय हित में की गयी। पूर्ण रूप से विधिक प्रक्रिया के अन्तर्गत कब्जा मुक्ति की कार्यवाही गठित राजस्व व पुलिस टीम द्वारा की गयी है। अन्य मामलों में भी कार्यवाही की जायेगी। टीम में शुभ्रा अवस्थी नायब तहसीलदार, रजनीश रन्धावा नायब तहसीलदार और आदर्श गौड राजस्व निरीक्षक बिचपुरी, फिरोजपाल सिंह, सुरजन सिंह, सतवन्त सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, टीकम सिंह और प्रदीप शर्मा लेखपाल आदि मौजूद रहे।