ईदगाह स्टेशन पर किया जाए छह जोडी ट्रेनों का ठहरावः सांसद नवीन जैन

0

मंडल रेल प्रबंधक आगरा को भाजपा सांसद ने पत्र लिखकर की मांग

फोर्ट पर ट्रेनों का दबाव कम होने से यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

आगरा। भाजपा सांसद नवीन जैन ने छह जोडी गाडियों का ठहराव आगरा फोर्ट स्टेशन की जगह ईदगाह स्टेशन पर किए जाने की मांग की है। मंडल रेल प्रबंधक को लिखे पत्र में भाजपा सांसद ने कहाकि आगरा फोर्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या सीमित है। उनकी लम्बाई भी अपर्याप्त है। साथ ही भविष्य की विस्तार की संभावना न होने के कारण ट्रेनों के सुचारू संचालन में भी व्यवहारिक दिक्कतें आती हैं। जबकि ईदगाह रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त प्लेटफार्म और विस्तृत सरकुलेटिंग एरिया के साथ ही भविष्य में विस्तार की संभावनाएं हैं। ऐसे में आगरा फोर्ट स्टेशन की जगह पर आधा दर्जन जोडी गाडियों का ठहराव ईदगाह रेलवे स्टेशन पर किया जाए। इस कदम से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात का दबाब भी कम होगा। यात्रियों का दबाव कम होने के कारण आगरा फोर्ट स्टेशन के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम से भी निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *