सीडीओ की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक

आगरा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक हुई। बैठक मे कहा गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जातियों के परिवेश में आधारभूत और अवसंरचनात्मक, आर्थिक व कौशल विकास के लिए प्रधामंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय नाम से नई योजना शुरू की गई है।
उक्त योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के जीवन यापन और आजीविका सृजन के लिए उद्यमिता का विकास कर समूह में परियोजनाएं स्थापित करते हुए ऋण और अनुदान उपलब्ध कराकर आय सृजन करना है। परियोजना स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये प्रति लाभार्थी अनुदान अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो देय होगा। परियोजना की लागत की शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। आगरा में प्राप्त 7 परियोजनाओं को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रोजेक्ट अप्रैजल कम कन्वर्जेन्स समिति से अनुमोदन के लिए हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि उपरोक्त परियोजानाओ को सम्बन्धित विभाग से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए गये।