AGRA : प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, वीडियो वायरल कर सुरक्षा की लगाई गुहार…
आगरा/पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से 3 दिन पूर्व प्रेमी युवक युवती को अपने साथ भगा ले गया था। जिस पर युवती की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था तो वही युवती और उसके प्रेमी ने ने शादी रचाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिजनों द्वारा हत्या किए जाने एवं अपने जानमाल सुरक्षा की प्रशासन से गुहार लगाई है। प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बसई अरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती अपने ही समुदाय के बाह क्षेत्र गांव फरैरा निवासी युवक पूरन से प्रेम करती थी। मगर परिजनों को नगावार गुजरी वह युवती की दूसरी जगह शादी तय करना चाहते थे। 3 दिन पूर्व प्रेमी युवक युवती को चोरी चुपके अपने साथ भगा ले गया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती की मां ने पुलिस को मामले से अवगत कराकर आरोपी युवक द्वारा युवती को अगवा करने का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि दूर कहीं जाकर युवक और युवती ने शादी रचा ली और सोमवार को सोशल मीडिया पर दोनों ने एक वीडियो वायरल किया। जिसमें उन्होंने एक दूसरे के साथ रहने और शादी रचाने की बात कही है। साथ ही युवती द्वारा वीडियो में आरोप लगाते हुए बताया गया है कि उसका भाई और परिजन उन दोनों की हत्या करना चाहते हैं। स्थानीय पुलिस ग्राम प्रधान सभी मिले हुए हैं। गांव के सभी लोग एकत्रित होकर मिलकर मारना चाहते हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। सभी लोग मिले हुए हैं। कोई मदद नहीं कर रहा है जिसके कारण वह दोनों दहशत में हैं उन्होंने वीडियो वायरल कर प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मामले में जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और चारों तरफ अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं हो रही है। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक पूरन के खिलाफ युवती को अगवा करने का धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की जानकारी नहीं है मामले की जानकारी की जा रही है।