आगरा : ससुर बना हैवान, कुल्हाड़ी से बहू का सर धड़ से किया अलग…

0

किरावली। थाना किरावली के गांव मलिकपुर में मंगलवार सुबह 6 बजे ससुर ने एक जघन्य हत्याकांड को अंजाम देकर पुत्रवधु की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची किरावली पुलिस ने शव के साथ हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी वरामद कर लिया है। किरावली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन को भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला प्रियंका के ससुर रघुवीर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष गांव में रहकर खेती करते है तथा महिला के पति गौरव उत्तर प्रदेश पुलिस में फरुखाबाद में तैनात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार सुबह तड़के चूल्हे पर बैठ कर खाना बना रही थी । तभी सनकी ससुर ने पीछे से कुल्हाड़ी से बाहर कर दिया जिससे महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने के बाद ससुर ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर महिला के सिर को धड़ से अलग कर दिया। यह देख पड़ोस के लोगों में चीख-पुकार मच गई । ग्रामीणों को आता देख हत्यारोपित ससुर मौके से भाग गया।

मौके पर पहुंची किरावली पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व शव को बरामद कर लिया है। तथा कुछ देर बाद ही हत्यारोपी ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है । किरावली पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव विच्छेदन के लिए भेज दिया है। वही मृतक महिला के मायके पक्ष से भी लोग किरावली थाने पर पहुंच गए उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना उनकी मर्जी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पिता ने महिला के ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी इसी परिवार में बड़े लड़के की पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था । आज मेरी बेटी की भी उन्होंने हत्या कर दी है । वहीं पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी ने घटना स्वीकार कर ली है और अभियुक्त रघुवीर के खिलाफ हत्या का दोषी मानते हुऐ आगे की कार्यवाही की जा रही है।

करीब 10 मिनट रहा आगरा जयपुर हाईवे जाम

घटना से गुस्साए मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने थाना किरावली के सामने करीब 10 मिनट के लिए आगरा जयपुर हाईवे को जाम कर दिया। वही मौके पर पहुंचे खेरागढ़ एसीपी महेश कुमार व सर्किल थानों की पुलिस के द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों को सड़क से अलग हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *