प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार ने आगरा छावनी और मथुरा स्टेशन का किया निरीक्षण
आगरा: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज बृजेन्द्र कुमार ने आगरा मंडल के एक दिवसीय दौरे के दौरान आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 के निरीक्षण के दौरान फूड प्लॉजा, फूड ट्राली, आईआरसीटीसी प्लॉजा क्लॉक रूम व उप स्टेशन प्रबंधक / वाणिज्य कार्यालय का निरीक्षण किया व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके उपरान्त प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार ने मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंच कर यात्री सुविधाओं का जायजा , इस दौरान उन्होंने यात्रियों की संख्या, टिकट की स्थिति, यात्री सुविधा, बुकिंग कार्यालय, रिजर्वेशन कार्यालय, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय व सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य का निरीक्षण किया , उसके उपरान्त मंडल कार्यालय पहुंच कर अधिकारियो के साथ बैठक की इस बैठक के दौरान यात्री यातायात सहित, लोडिंग बढ़ाने पर चर्चा कीl
निरीक्षण के दौरान आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, स्टेशन निदेशक मथुरा एस के श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फेट संजीव कुमार मौजूद रहे।