मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर आगरा रेल मंडल द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
आगरा: मंडल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मंडल के सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों ने एक साथ गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया। खेल दिवस के अवसर पर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी की याद में मडल खेलकूद संघ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर दिनांक 28-08-2024 से 29-08-2024 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, दौड़, ऐथलेटिक्स की प्रतियोगितायें आयोजित करायी गईं , अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार द्वारा पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्दजी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस कार्यक्रम के दौरान आगरा मंडल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों जिनमें पूनम यादव, आरुषि गोयल , बृजेश मीणा ,जितेंद्र व अन्य राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया व प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गयाl
इस अवसर पर वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, मंडल अभियंता(मुख्यालय) अनादि मित्तल, मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता व मंडल के अन्य अधिकारी व खिलाड़ी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।