28 जून से होगी असर्फी लाल अरुण कुमार जी की स्मृती मे होगी 61बी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता
आगरा: जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया की 28, 29, 30 जून को होगी, असर्फिलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता जिसका आयोजन स्पोर्ट्स बज्ज विजय नगर में किया जायेगा
जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता मे हर आयुबर्गो में करवाई जायेगी
भारतीय बैडमिंटन संघ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के नियांनुसार की जायेगी जिसमे आयु वर्ग निम्न प्रकार हैं
अंडर 09 आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल (जन्म 1 जनवरी2016 से पहले या बाद)
अंडर 11 आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल (जन्म 1 जनवरी 2014 से पहले या बाद)
अंडर 13 आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल और युगल (जन्म 1 जनवरी 2012 से पहले या बाद)
अंडर 15 आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल और युगल (जन्म 1 जनवरी 2010 से पहले या बाद)
अंडर 17आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल और युगल (जन्म 1 जनवरी 2008 से पहले या बाद)
अंडर 19आयु वर्ग मे बालक एवं बालिका एकल और युगल (जन्म 1 जनवरी 2006 से पहले या बाद)
पुरुष एवं महिला एकल एवं युगल
वेटेरन एकल एवं युगल मे 35 से 45 के आयु वर्ग( 1988 से पहले)
वेटेरन एकल एवं युगल 45प्लस (1978 से पहले
जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली ने बताया के असर्फिलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियों को 50000 कैश प्राइज मनी , ट्रोफी एवं सर्टिफिकेट दिये जायेंग
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्षा डॉ बीना लवानिया ने बताया की आगरा बैडमिंटन संघ उत्तर प्रदेश की पहली बैडमिंटन संघ ह जो की 61 वर्षो से जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है और जिला बैडमिंट संघ की 64बी वर्षघाट बनाई जायेग
अयोजन सचिव निश्चल जैन ने बताया की हर वर्ष ये प्रतियोगिता स्पोर्टबाज में की जाती और कोर्ट नये तरीके से तेयार किये जा रहे है जिससे खिलाडियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिल
जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमन विनोद सीतलानी ने बताया की की जिला बैडमिंटन प्रतियोगता मे टेक्निकल टीम बनाई गयी ह जो इस प्रकार है – मयंक कपूर, नंदी रावत, एम पी भल्ला, अनुभब सक्सेना , निखिल कुमार, हरेंद्कुमार, आदित्त गौर, वर्षा, अगम, सुन्नी, विकास आनंद, रहेंग
जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव नंदी रावत एवं प्रतियोगिया के मुख्य आयोजक मयंक कपूर ने बताया की फॉर्म जमा करने के आखिरी तारीख 26 जून है और इस जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता मे हर खिलाडी का खेलना अनिवार्य हैं