सीएलसी नगर निगम आगरा ने आयोजित किया पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
आगरा : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सीएलसी नगर निगम के उप सचिव राकेश शुक्ला के संयोजन एवं “महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग” के विशेष सहयोग से RRR सेंटर, नगर निगम शेल्टर होम,खंदारी आगरा में अनेकों पर्यावरणविदों की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यावरण जागरूकता कार्ययक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एवं निःशुल्क पौधा का वितरण किया गया । कार्ययक्रम में पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधों के महत्व को बताया गया । तत्पश्चात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वेस्ट मैटेरियल से बनाए गए नारियल के गमलो में तुलसी जेट प्लॉट और अशोक के लगभग 750 पौधे पर्यावरण प्रेमी / RWA / राहगीरों को वितरित किए गए किए गए । UPPTCL ( सिविल ) के मुख्य अभियंता तथा महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के अध्यक्ष एच.के. यादव जी की पदोन्नति होने उप सचिव सीएलसी नगर निगम तथा महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के महासचिव राकेश शुक्ला ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर विजय श्रीवास्तव प्राचार्य RBS महाविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण की महत्ता प्राचीन काल से ही है, पर्यावरण का सार भगवान शब्द में छुपा हुआ है । विशिष्ट अतिथि शैलेश गुप्ता, मुख्य अभियंता UPPTCL तथा बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता नगर निगम ने बताया कि इस वर्ष लाखों पौधे नगर निगम द्वारा लगाए जाने हैं उनकी देखभाल मिलकर ही संभव है।
असिस्टेंट कमिश्नर UP GST पुश्पराज चतुर्वेदी , नगर निगम के पर्यावरण अभिनेता पंकज भूषण , स्वच्छ भारत मिशन के सह प्रभारी सुरेश यादव , के के पांडेय , डूडा से गौरव गौतम , महामना मालवीय मिशन गीता प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफ़ेसर हरबंस पांडे ने पर्यावरण की महत्ता को बताया, महामना मालवीय मिशन की पदाधिकारी कवयित्री एवं समाजसेवी श्रुति सिन्हा ने अत्यंत सुंदर पर्यावरण पर कविता सुनाई , डॉक्टर भोजराज शर्मा , RBS कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मिथलेश सिंह , एसडीओ एतमादपुर अतुल पाण्डेय , अंबेडकर विश्वविद्यालय से हेमंत द्विवेदी जी , विभाग प्रचारक (पर्यावरण) राघवेंद्र तिवारी जी , डॉ रोहतान सिंह जी , संस्कार भारती के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन गर्ग जी , ग्रीन मैन आगरा चंद्रशेखर शर्मा, IFS पी के उपाध्याय , कवि अभिषेक शर्मा , मनोज शर्मा , एस के बग्गा , अमित लवानिया , संजय गोयल, एम एस सर्विसेज़ के जनरल मैनेजर डी के पांडे, अवनीश शुक्ला CEO, उमा दत्त शर्मा , पूनम सोलंकी, भावना मिश्रा, किरन सिंह सुनील चोपड़ा आदि अनेकों पर्यावरण प्रेमी गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्ययक्रम का संचालन उप सचिव राकेश शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अभियंता एच के यादव ने किया।