रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को समझने के लिए हमें एक रेल यात्री की तरह सोचना होगा-तेज प्रकाश अग्रवाल(मंडल रेल प्रबंधक)
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक, आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में गोवर्धन सभागार में वाणिज्य विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा प्रशस्ति श्रीवास्तव ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट अनिल श्रीवास्तव सहित मंडल के वाणिज्य विभाग के सभी वाणिज्य निरीक्षक एवं पर्येवेक्षक, सीटीआई सम्मिलित हुए | बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने वाणिज्य विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी लोंगो को एक टीम भावना के साथ कार्य को करना चाहिए| रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं , संरक्षा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है | इस बैठक में टिकट चेकिंग , ट्रेनों की मैनिंग एवं लोडिंग / अनलोडिंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की गईl मण्डल रेल प्रबंधक ने आगे कहा कि रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को समझने के लिए हमें एक रेल यात्री की तरह सोचना होगा, तभी हम रेल यात्रियों की अवश्यकताओं का अहसास कर सकें एवं उन्हें बेहतर तरीके से उपलब्ध करा सकें|
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया की यात्री सुविधाओं से जुड़े सभी बिन्दुओं का नियमित रूप से पालन किया जाए और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा प्रयास किया जाये|