सीआईएसएफ (CISF) द्वारा दी गई रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के स्टॉफ को पार्सल लगेज स्कैनर की स्पेशल ट्रैनिंग
आगरा :आगरा रेल मंडल के गोर्वधन सभागार में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल आगरा अनुभव जैन के नेतृत्व में तीन दिवसीय ट्रैनिंग का आयोजन सीआईएसएफ/ एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर संजय कुमार द्वारा दिनांक 06 से 08 मई को दी गई । ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व आगरा कैंट एवं आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर बुकिंग पार्सल पैकेज चैकिंग के लिए पार्सल स्कैनर लगाए गए है , जिनके लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग को पार्सल लगेज स्कैनर मशीन से संबंधित एक स्पेशल ट्रेनिंग सीआईएसएफ के लगेज स्कैनर विशेषज्ञ के समन्वय से करवाई गई, जिसमें आरपीएफ निरीक्षक आगरा किला, आरपीएफ निरीक्षक आगरा कैंट, सीपीएस आगरा किला, सीपीएस आगरा केंट एवं रेल सुरक्षा बल के सदस्य व वाणिज्य स्टॉफ मौजूद रहें।
ट्रैनिंग के दौरान पार्सल स्कैनिंग मशीन को ऑपरेट करना, सुरक्षा व अवैध सामानों/वस्तुओं की तस्करी से संबंधित लाइव प्रैक्टिकल के साथ सभी अधिकारी एवम स्टाफ को ट्रैनिंग दी गई। ताकि पार्सल लगेज व यात्रियों के समान को सख्ती से चेक किया जा सके तथा रेल के द्वारा अवैध सामानों एवं वस्तुओं की आवाजाही को पूर्णतया रोका जा सके।