रेलवे कर्मचारी ने खाया विषाक्त पदार्थ
जनपद आगरा के आगरा केंट स्तिथ रेलवे महकमें से बड़ी खबर सामने आई है । यहां एक रेलवे कर्मचारी ने अपने ही साथी कर्मचारी के उत्पीड़न से हताहत होकर जहर खाने की घटना को अंजाम दिया है। हम आपको बताते चलें की जहर खाने की घटना को रेलवे कर्मचारी नवीन मीणा ने अंजाम दिया है। वही इस प्रकरण के बाद नवीन मीणा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के आगरा कैंट ट्रेन लाइट विभाग में तैनात टेक्नीशियन नवीन मीणा ने जहर खाया है। हालत बिगड़ने पर उनके साथी ने नवीन मीणा को अस्पताल पहुंचा दिया। वही इस बीच नवीन मीणा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में साथी रेलवे कर्मचारी टेक्निशियन, सुसाइड नोट में नवीन मीणा ने ट्रेन लाइट में टेक्नीशियन बृजमोहन चाहर के नाम का उल्लेख किया है। रेल कर्मचारी नवीन मीणा के द्वारा जहर खाने से रेलवे महकमे में भी खलबली मची हुई है। वहीं इस पूरी घटना के मामले में जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए घटना क्रम की जांच कराए जाने की बात कही है साथ ही यह भी कहा कि यह सिविल प्रशासन का केस है सिविल प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है। रेलवे प्रशासन से मदद लेने पर मदद की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक नवीन मीणा और बृजमोहन चाहर एक ही विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। ऐसा भी बताया जाता है बृजमोहन चाहर पर कुछ अधिकारियों का हाथ है। जिसके चलते बृजमोहन चाहर साथी कर्मचारियों का उत्पीड़न करता रहता है। जैसा कि बताया गया है नवीन मीणा भी काफी लंबे समय से उत्पीड़न का शिकार हो रहा था। कुछ दिन पहले भी नवीन मीणा पर मनमाने तरीके से कार्यवाही की गई थी। हम आपको बताते चलें की नवीन मीणा का इलाज शहीद नगर स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल में चल रहा है। उपाध्याय हॉस्पिटल रेलवे से जुड़ा हुआ है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन जिस तरीके से मामला सामने आया है। उसने तमाम सवाल भी खड़े कर दी है। बहरहाल अब देखना यही होगा कि आला अधिकारी इस मामले में क्या कुछ एक्शन लेते हैं।