आगरा मंडल में “डिजिटल मित्र “ करा रहे है यूटीएस एप डाउनलोड
- आगरा मंडल में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट लेने हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।
- डिजिटलीकरण की दिशा मे रेल के बढ़ते कदम के बारे में यात्रियों को बताया, अनारक्षित टिकट हेतु कतार में लगे यात्रियों को स्मार्ट यात्री बनने हेतु किया जागरूक |
आगरा : आगरा मंडल के आगरा छावनी स्टेशन व मथुरा जं. पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अनारक्षित टिकट लेने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत आगरा छावनी व मथुरा जं स्टेशन पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ऐप को डाउन लोड करने, प्रयोग करके की विधि तथा होने वाले फायदे जैसे समय की बचत, कतार में लगे होने पर सामान की सुरक्षा, फुटकर पैसे की असुविधा से मुक्ति एवं इस प्रणाली से टिकट प्राप्त करने पर रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेष सुविधा – किराए पर 3% की छूट के आदि समस्त जानकारी यात्रियों के मध्य साझा की । स्टेशन पर यात्रियों के बीच इस विषय में जागरूकता फैलाने हेतु कई स्थानों पर स्टेंडी एवं पोस्टर लगाए गए है । स्टेशन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से इस मोबाइल एप के बारे में यात्रियों को जागरूक किया जाना चाहिए ।
इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर वह स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित यात्रा एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते है जो कि पेपर लेस ऑप्शन में भी उपल्ब्ध होती है। इस सुविधा का उपयोग कर यात्रीगण बिना लाइन लगाए, अत्यधिक सुविधाजनक तरीके से अनारक्षित यात्रा, सीजन एवं प्लेटफार्म टिकट बुक की जा सकती है। डिजिटल अभियान के तहत आगरा मंडल के स्टेशनो पर सुनियोजित तरीके से मार्च माह में लगभग 7000 लोगो को यूटीएस एप्लिकेशन उनके मोबाइल में इंस्टॉल करके उसे उपयोग करना बताया गया। फरवरी व मार्च 2024 में लगभग 60,000 से अधिक टिकट मोबाइल एप के माध्यम से बुक किए गए है |