अब रेलवे पार्सल में स्कैनिंग के बाद ही होगी लगेज की बुकिंग
- उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल में आगरा छावनी स्टेशन पर पार्सल और पैक्ड सामानों की जांच के लिए लगाया गया लगेज स्कैनर
आगरा: आगरा मंडल के आगरा छावनी स्टेशन पर पार्सल यातायात और यात्री ट्रेनों के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,आगरा अमित आनंद के निर्देशन में आगरा छावनी स्टेशन पर पार्सल कार्यालय में स्कैनर स्थापित किया है। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर अब स्कैनर मशीन से पूरी तरह से जांच के बाद ही पार्सल की बुकिंग हो सकेगी। इससे पूर्व में बुकिंग के समय रेलकर्मियों को पार्सल में पैक्ड सामान की जानकारी नहीं हो पाती थी । उपभोक्ता जो सामान पैक कर देता था, वही बुक होकर गंतव्य तक पहुंच जाता था। कोई भी अनाधिकृत रूप से विस्फोटक, ज्वलनशील और नशीले सामान के बुक की आशंका बनी रहती थी । ऐसे में सुरक्षा को पूरी तरह पुख्ता करने के उद्देश्य से रेलवे ने पार्सल में स्कैनर मशीन लगाई है ।स्कैनर मशीन के लगने से पार्सल में पैक्ड सामान को स्कैन कर अनधिकृत सामान पर रोक लगाई जा सकेगी |
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि निषिद्ध और खतरनाक वस्तुओं का पता लगाने की क्षमता के साथ, यह उन्नत स्कैनर संभावित खतरों के खिलाफ एक मजबूत निवारक के रूप में कार्य करेगा , जिससे कार्गो और यात्रियों दोनों की सुरक्षा होगी व पार्सल कार्यालय में लगे हुए स्कैनर का उद्देश्य ट्रेनों में पार्सल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं या आग की घटनाओं के जोखिम को कम करना और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।