आगरा में महिला सशक्तीकरण को लेकर पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक
पिनाहट, बसई अरेला,पिढौरा, मनसुखपुरा क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव गांव महिलाओं को किया जागरूक किया गया। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिलाओं को जागरूक और मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
महिलाओं के उत्थान के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों की महिला पुलिस कर्मियों ने रविवार को गांव-गांव कार्यक्रम किए और महिलाओं को जागरूक किया गया। मातृशक्ति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल सेवा योजना,के बारे में बताया यदि महिलाओं को किसी भी तरह की कोई उत्पीड़न करता है तो हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, तथा साइबर अपराध को लेकर 1930, पर शिकायत कर दर्ज कराकर कार्रवाई करा सकते हैं।
प्रदेश व केंद्र की सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है जिसको लेकर विस्तार से जागरूक किया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी दिव्या देशवाल, सविता कुमारी,अनु भारद्वाज,पूजा,रश्मी आदि मौजूद रही।