रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने द्वितीय प्रवेश द्वार के लोकार्पण पर जतायी ख़ुशी
आगरा: सोमवार को आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण प्रोफेसर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौजूद रहे। यह प्रवेश द्वार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हम आपको बताते चलें की अभी तक केवल आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर एक ही प्रवेश द्वार था। जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी काफी असुविधा होती थी। अब यात्री द्वितीय प्रवेश द्वार से ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे | द्वितीय प्रवेश द्वार रु.- 4.37 करोड़ से बनकर तैयार हुआ है। इस द्वितीय प्रवेश द्वार से ईदगाह बस स्टैंड से आगरा कैंट की दूरी कम होगी और आगरा कैंट स्टेशन के सामने ट्रैफिक जाम से निज़ात मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह द्वितीय प्रवेश द्वार यात्रियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिती सदस्य राकेश अवस्थी के द्वारा राज्यमंत्री को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में मण्डल रेल सलाहकार समिती सदस्य देवेन्द्र सिंह नलवंशी मीनू जैन, व्यापारी भाजता नेता कृष्ण कुमार गोयल क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिती सदस्य रिंकू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहें जिन्होंने इस शुरुआत को लेकर खुशी जताते हुए यात्रियों के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार काफी आवश्यक बताया। आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश के खुलने से हजारों लोगों को फायदा होगा। इस द्वितीय प्रवेश द्वार के बनने से खेरिया रोड से ईदगाह बस स्टैंड नही जाना पड़ेगा इससे सीधे 03 कि.मी. की दूरी कम हो जाएगी | यात्री ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड की ओर से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा,जेडआरयूसीसी , डीआरयूसीसी सदस्य, क्षेत्रीय नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।