लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने की समीक्षा बैठक

0

आगरा: मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों और लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में लघु सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगरा मंडल के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जनपदवार चुनावी डेटा की समीक्षा की गयी। जिसमें प्रत्येक जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ने वाले कुल मतदाताओं की संख्या प्रतिशत, लिंगानुपात, दिव्यांग, 18 वर्ष से ऊपर के नये मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर के कुल मतदाताओं, थर्ड जेंडर इत्यादि की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दिव्यांग मतदाताओं के कम हुए वोटों की कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने, साथ ही सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बीएलओ द्वारा घर-घर किए गये सर्वे में फॉर्म 6,7 और 8 की समीक्षा करते हुए कहा कि फॉर्म 8 पर काम कम हुआ है। सभी जिलाधिकारियों को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। वहीं वर्ष 2024 में आवेदित फॉर्म 6,7 और 8 का पूर्ण निस्तारण नहीं होने पर शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

पोलिंग बूथ, पोलिंग स्टेशन की स्थिति और ईवीएम मषीनों की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। संवेदनशील/क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन के कारणों पर चर्चा की गयी एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्क निगाह व सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चारों जिलों में निर्वाचन से संबंधित दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर ध्यान देने को कहा। प्रत्येक जिले के स्ट्रॉन्ग रूम में सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा दुरूस्त करने के निर्देश दिए गये। पिछले विधानसभा चुनाव वर्ष 2022, लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 व 2014 में आगरा मंडल के जिन स्थानों पर अप्रत्याशित रूप से हिंसक घटनाएं या चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, उन कारणों की समीक्षा की गयी। इस प्रकार की घटनाओं की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पुनुरावृत्ति न हो इसके लिए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी  ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त अभ्यास करते हुए आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन स्तर से आगरा और मथुरा जनपद में हिस्ट्रीशीटरों एवं पूर्व में हुए चुनावों में व्यवधान उत्पन्न वाले असमाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ पाबन्दी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चुनाव से पूर्व चारों जिलों में सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से शस्त्र जमा करा लेने एवं चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से पैसे, शराब, ड्रग्स आदि मादक पदार्थों की तस्करी न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को जिले के सभी संवेदनशील बोर्डर पर जाँच टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *