शौचालय हेतु धनराशि आवंटन के बाद भी शौचालय न बनाने बालों से होगी रिकवरी
- शौचालय हेतु धनराशि आवंटन के बाद भी शौचालय न बनाने बालों से होगी रिकवरी,10 दिन में चिह्नित कर कार्यवाही के निर्देश
- जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड(दर्पण पोर्टल)व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर समाज कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश
आगरा: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड , निर्माणकार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई| बैठक में सर्व प्रथम कृषि विभाग की समीक्षा में पाया कि जनपद की रैंक 57 है, कारण पूछे जाने पर बताया गया कि बीज डीबीटी के अंतर्गत बजट आवंटन नही हुआ था अब बजट आवंटन होने से आगामी माह में जनपद की रैंक में सुधार होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखी तथा कार्यरत बीसी सखी की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 556 प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखियों में से 425 बीसी सखी कार्यरत हैं,जिलाधिकारी ने अनिच्छुक है तथा कुछ प्रकरणों में बैंक संबंधी तकनीकी समस्या है, जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त बीसी सखियों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा में पाया कि चालू वित्तीय वर्ष में बैंक क्रेडिट लिंकेज कराए जाने का लक्ष्य 4754 के सापेक्ष 2904 बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया है जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत लिंकेज के निर्देश दिए। बैठक में पीएम आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष शेष आवासों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने तथा नियमित समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा में पराग डेयरी द्वारा दुग्ध मूल्य भुगतान न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में जल जीवन मिशन/हर घर जल योजना की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने सभी पुरानी पानी की टंकी मरम्मत तथा नई पाइप लाइन से जल आपूर्ति मरम्मत आदि का कार्य सुनिश्चित किए जाने के बाद ही हैंड ओवर लेने तथा कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग हेतु डीडीओ को निर्देशित किया हर घर जल योजना को समुचित क्रियाशील करने मरम्मत तथा रखरखाव हेतु डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम तथा डीडीओ को संपूर्ण जानकारी के साथ प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए।
बैठक में पंचायतराज विभाग की समीक्षा की,5 वाँ राज्य वित्त तथा 15वां वित्त आयोग में लक्ष्य के सापेक्ष व्यय करने सभी विद्यालयों में बाउंड्री वॉल बनाया जाना 05 मार्च तक सुनिश्चित करने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान बूथ बनाए गए स्कूलों में रैंप, शौचालय, पेयजल व्यवस्था मरम्मत के कार्य हेतु विद्यालयों की सूची डीपीआरओ को देने के निर्देश दिए । बैठक में व्यक्तिगत शौचालय में लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण पूर्ण न होने तथा पात्र लाभार्थियों द्वारा धनराशि आवंटन के बाद भी शौचालय निर्माण न कराए जाने पर पर डीपीआरओ, एडीपीआरओ तथा एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय करने तथा नोटिस देने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को इस स्थिति पर कड़ी फटकार लगाई तथा 10 दिन में ऐसे सभी लाभार्थियों को चिह्नित कर उनसे रिकवरी किए जाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में मॉडल विलेज बनाए जाने की समीक्षा में बताया गया कि 477 के लक्ष्य के सापेक्ष 130 मॉडल विलेज कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में ऐसे सभी ग्रामीण क्षेत्र जो अर्बन एरिया में नोटिफाइड किए गए हैं उनमें ग्रामीण क्षेत्र की स्कीम के अंतर्गत धनराशि आवंटन न हो को सुनिश्चित करने तथा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।बैठक में प्राथमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में नई सड़कों के निर्माण, अनुरक्षण, मरम्मत, सेतु निर्माण की समीक्षा की गई तथा इस माह के अंत तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल लक्ष्य 2153 का मिला जिसमें कुल 1844 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 579 स्वीकृत किए शेष आवेदन का सत्यापन किया जाना है, जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा समाज कल्याण अधिकारी को चेतावनी देने तथा डीडीओ, डीसी मनरेगा तथा पीडी डीआरडीए को सभी आवेदनों का 03 दिन में सत्यापन कर सामूहिक विवाह के लक्ष्य को पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य सभी इसी प्रकार की पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमआइएस की समीक्षा की गई कैलाश मंदिर, बटेश्वर तीर्थ, शौरीपुर जैन तीर्थ क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई हेतु बनाए भवनों को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए जिससे कि नए सत्र से उनमें कक्षाएं संचालित की सकें, बैठक में बिना पूर्व सूचना दिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने समयबद्ध विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्माणदाई संस्थाओ की भी समीक्षा की गई तथा सभी निर्माणकार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा दी टाइम लाइन के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में आईजीआरएस, लोक शिकायत की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी अपनी प्रोग्रेस को मॉनिटर करें,जिनका कार्य शेष है समय से पूरा करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें,सभी लोग पोर्टल समय से चैक करें , प्राप्त आवेदन गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण करें और जो आख्या लगाएं वह स्पष्ट होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की भी समीक्षा की तथा सीएम डैशबोर्ड पर अपने अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।