आगरा में शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम के सामने भिड़े दो पक्ष
मामला थाना शमसाबाद क्षेत्र के वडोबरा खुर्द गांव का है। शिकायतकर्ता रामू धाकरे ने बताया कि लंबे समय से पूर्व प्रधान द्वारा गांव में किए गए विकास कार्यों की शिकायत की गई थी। विकास कार्यों की हुई शिकायत की जांच करने के लिए आगरा से संजीव दुबे जिला सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक की टीम के साथ गांव में पहुंचे थे। जांच टीम के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से गांव में तनाव फैल गया। जांच टीम ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी। सूचना पर शमसाबाद पुलिस गांव में पहुंच गई।
हालांकि जांच टीम के सामने हुई मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष आमने-सामने से गाली गलौज कर रहे हैं तथा एक दूसरे पर डंडे व घूंसा बरसा रहे हैं।
थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा ने बताया कि गांव में पूर्व प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की गई थी विकास कार्यों की जांच करने के लिए आगरा से गांव में टीम पहुंची थी जिसके सामने मारपीट हुई। गांव में शांति बनाने के लिए दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को पाबंद किया गया है।