किसानो की मांगे पूरी न होने पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी देंगे धरना-अनिल दुबे ( राष्ट्रीय प्रवक्ता ) राष्ट्रीय लोकदल
आगरा : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी के निर्देश पर 1600 गांव में समरसता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इस समरसता कार्यक्रम के जरिए आम जन को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है साथ ही इसके आगामी 23 दिसंबर तक प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए हुए अपने घोषणा पत्र में किसानों को गन्ना की लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने का वादा किया था जो कि नहीं दिया जा रहा है गाना ही नहीं बल्कि आलू और अन्य फसलों के किसानों को भी इसी प्रकार सिर्फ दिलासा दी जा रही है शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 23 दिसंबर तक सरकार ने किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की तो प्रदेश भर के किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष स्वयं जयंत चौधरी धरना देंगे। इसके लिए खासकर गन्ना और आलू किसानों का समर्थन करने के लिए आएंगे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि सरकार पिछले तीन वर्षों से आलू का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर रही है इस बार किसानों की लड़ाई सीधी सरकार से होगी। इंडोनेशिया से पाम आयल का आयात देशवासियों का स्वास्थ्य खराब किया जा रहा है।
वहीं रालोद जिला अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि गन्ना का समर्थन मूल्य के लिए परेशान सबसे अधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान है किसानों ने चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में सरकार से आर पार करने का निर्णय लिया है जनता बदलाव के मूड में है आगामी लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जोरदार तरीके से दिया जाएगा यह अवसर पर प्रदेश महामंत्री नरेंद्र धनगर, मनोज सिंह चौहान प्रदेश महासचिव जिला उपाध्यक्ष केपी चाहर, युवा जिला अध्यक्ष मयंक खिरवार कोषाध्यक्ष रन्धीर सिंह काका शहर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला श्री रविंद्र सिंह मिश्रा डॉ रूपेश चौधरी वरिष्ठ नेता गंगाराम पेलवार चौधरी हरवीर सिंह जी खेम बाबू जाटव राष्ट्रीय लोकदल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित हुए