श्रीकृष्णा जन्मभूमि के दर्शन का समय बदला
माथुरा ; श्रीकृष्णा जन्मभूमि के सभी मंदिरों में सर्दियों के कारण दर्शनों का समय परिवर्तन कर दिया गया है
श्रीकृष्णा जन्मस्थान संस्थान के सदस्य ने बताया कि श्रीकृष्णा जन्मभूमि के सभी मंदिरों के दर्शनों का समय बदल गया है परिवर्तित समय के अनुसार श्रीगर्भग्रह मंदिर का समय प्रातः 6:30 बजे से रात्रि 8:30 तक भागवत भवन एवं अन्य मंदिर का समय प्रातः 6:30 से दोपहर 1:00 तक और शाम 3:00 से रात्रि 8:30 तक रहेगा