कार्तिक पूर्णिमा पर बाके बिहारी के दर्शन के लिए उमडे भक्त, दो लोग हुए बेहोश
मथुरा : कार्तिक पूर्णिमा के कारण सुबह से ही बाकेबिहारी के दर्शनों के लिए भारी तादाद में भक्त उमड़ पड़े मंदिर से लेकर विद्यापीठ चौराहे और जुगलघाट तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त दिखाई दी
भक्तों की भीड़ के कारण मंदिर परिसर के अंदर जयपुर निवासी सावित्री देवी (55)और मंदिर के गेट संख्या दो पर तैनात भीड़ के दबाव के कारण सिपाही बेहोश हो गया मंदिर में डॉक्टरों की टीम ने दोनों को तत्काल उपचार दिया सिपाही की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया वही सावित्री देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,
मथुरा पुलिस प्रशासन के अधिकारी सारी व्यवस्थाएं सही होने का दावा करते हैं लेकिन भीड़ मैनेजमेंट न कर पाने के कारण सभी व्यवस्थाएं फ़ेल हो जाती है