27 अक्टूबर से होगा सत्रहवें मून स्कूल ओलंपिक का आयोजन
- कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल होगा होस्ट व रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा इन खेलों को प्रस्तुत किया जाएगा
- अंडर 14 अंडर -19 आयु वर्गों में बालक व बालिकाओं के लिए 19 खेलों में होंगे मुकाबले।
- इस वर्ष स्विमिंग व बालिकाओं के लिए बॉक्सिंग को भी इन खेलों में शामिल किया जा रहा है
- एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले
- 1 अक्टूबर को कर्टन रेजर सेरेमनी में 17 वें में मून स्कूल ओलंपिक की मशाल को प्रज्वलित किया जाएगा जो सभी प्रतिभागी स्कूलों में पहुंचकर खिलाड़ियों में जोश भरेगी
- प्रविष्टि की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर रखी गई है । प्रविष्टि निशुल्क है
- अमर उजाला है एक्सीलेंस पार्टनर
आगरा। जिला ओलंपिक संघ के सचिव व 17 मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के प्रवक्ता राहुल पालीवाल की सूचना अनुसार 17वां मून स्कूल ओलंपिक इस वर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व आगरा ओलंपिक संघ की अनुमति से यह खेल मून टीवी नेटवर्क व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया खेलों के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह समिति के मुख्य संरक्षक होंगे व प्रमुख समाजसेवी डॉ बीना लवानिया अध्यक्ष बनाई गई है । रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन के रजत अस्थाना आयोजन समिति के चेयरमैन होंगे । वहीं होस्ट स्कूल कर्नल ब्राइटलैंड के निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी आयोजन समिति के मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी संभालेंगे । इंजीनियर उमेश शर्मा आयोजन सचिव बनाए गए हैं । के ऐन कौशिक अध्यक्ष टेक्निकल कमेटी की जिम्मेदारी संभालेंगे । राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल उपसचिव होंगे वहीं रुबीना खानम ,उदय प्रताप, सत्यदेव पचौरी ,सोमेश दुबे , टी पाराशर , राजकुमार सेठ ,मनीष तिवारी, नंदी रावत सह सचिव होंगे । जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी आयोजन समिति के मुख्य सलाहकार होंगे ।
आयोजन समिति की सचिव उमेश शर्मा की सूचना अनुसार सभी स्कूलों को एंट्री फॉर्म भेज दिए गए हैं व एंट्री की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर रखी गई है । उन्होंने बताया कि इसमें एंट्री के लिए किसी भी स्कूल अथवा खिलाड़ी से कोई एंट्री फीस नहीं ली जाती है और एंट्री केवल स्कूल के माध्यम से ली जाएगी ।
तकनीकी समिति के अध्यक्ष के एन कौशिक के अनुसार इस वर्ष एथलेटिक्स , स्केटिंग , कबड्डी टेबल टेनिस , ताइक्वांडो , टग आफ वार , बैडमिंटन , बॉक्सिंग शूटिंग , जिमनास्टिक , हैंडबॉल बास्केटबॉल , कराते , फुटबॉल , खो खो , वॉलीबॉल , लॉन टेनिस व स्विमिंग खेलों को शामिल किया गया है और इस वर्ष विशेष रूप से स्विमिंग खेल को अनेक वर्षों बाद स्कूल ओलंपिक में सम्मिलित किया गया है और खिलाड़ियों की मांग पर महिला खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग भी पहली बार शामिल की गई है । 14 वर्ष 19 वर्ष के बालक व बालिकाएं इन खेलों में अपने-अपने आयु वर्ग में प्रतिभा ग करेंगे वही छोटे बच्चों को विशेष प्रोत्साहन के लिए स्विमिंग वैस्केटिंग में 10 वर्ष से कम बच्चों के लिए भी प्रतियोगिताएं होंगी ।