स्वच्छता की शपथ के साथ रेल स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ
आगरा: रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी के प्रांगण में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिला कर रेल स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया| स्वच्छता की शपथ जिसके अनुसार “न हम गंदगी करेंगे फैलायेंगे और न ही फैलाने देंगे” भावना को चरितार्थ करने पर जोर दिया गया I
इसके साथ ही आगरा रेल मंडल के सभी डिपो, कार्यालयों एवं स्टेशन पर स्वच्छता शपथ ली गयी| इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया| यह स्वछता जागरूकता रैली मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय आगरा से रेलवे कॉलोनी होते हुए आगरा केंट रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुयी, जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ साथ मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया| आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने तथा गन्दगी को हटाने को बढे रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया I
रेल स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 16.09.2023 से 02.10.2023 तक रेल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत दिनांक 17.09.2023 संवाद दिवस, 18.09.2023 व 19.09.2023 को स्वच्छ स्टेशन दिवस, 20.09.2023 व 21.09.2023 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, 22.09.2023 को स्वच्छ पटरी दिवस, 23.09.2023 स्वच्छ कार्यालय एवं कॉलोनी दिवस, 24.09.2023 व 25.09.2023 को स्वच्छ आहार दिवस, 26.09.2023 को स्वच्छ नीर दिवस, 27.09.2023 को स्वच्छ जलाशय व पार्क दिवस, 28.09.2023 को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस दिवस, 29.09.2023 को स्वच्छ स्पर्द्धा दिवस, 30.09.2023 को एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध दिवस, 01.10.2023 को पुनर्निरीक्षण एवं प्रेस ब्रीफिंग तथा दिनांक 02.10.2023 को महात्मा गाँधी जयन्ती दिवस के रूप में मनाया जायेगा | इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया जायेगा | विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर अधिकारी नामित किये गये है, जिनकी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय शंकर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता( सी &डब्लू) राजकुमार वर्मा , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ( ओ & एफ) सत्य केतु सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ,मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता,सहायक सुरक्षा आयुक्त डी.के चौहान, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ&एफ ) शुभम त्यागी सहायक कार्मिक अधिकारी डी.के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |