अब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सस्ते दर पर मिलेगा मिनरल वाटर
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन का फीता काटकर उद्घाटन मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक यात्रियों को एक लीटर पानी के लिए 15 रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन मशीन लग जाने से अब यात्रियों को पांच रुपये ही खर्च करने होंगे। आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीन ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। इससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सस्ते दर पर मिनरल वाटर मिल रहा है। इसके लिए रेलवे ने आगरा कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1/6 पर 03, प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर 03, प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर 03 वाटर वेंडिंग मशीन कुल 09 वाटर वेंडिंग मशीन लगवाई है। इस मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव , जनसंपर्क निरीक्षक मोहन मीना, मंडल वाणिज्य निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ,मंडल वाणिज्य निरीक्षक खानपान प्रदीप अग्रवाल मौजूद रहे।