आगरा रेल मंडल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया
- मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा महाप्रबंधक का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल की सशस्त्र टुकड़ियों की परेड़ का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु उत्साहित किया तथा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाये हैं| अपने सम्मानित यात्रियों की सहूलियत और सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों की संतुष्टि एवं उनकी अपेक्षाओं के प्रति हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं। अपने यात्रियों की सहायता और यात्रा के दौरान उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए हमारी रेल मदद सेल चौबीसों घंटे कार्यरत है। वर्तमान वर्ष के दौरान ‘रेल मदद‘ में जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के टेंट, ब्रिजों, मचान आदि को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सराहा गया, इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे उपस्थित जन समूह एवं अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया और इस अवसर पर कार्यालय के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और अन्य अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया और महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा रीतू अग्रवाल एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने रेलवे चिकित्सालय में मरीजों को स्नैक्स एवं गिफ्ट आइटम वितरित किए गए ,कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कार देने की घोषणा भी की |
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने परेड में आर.पी.एफ टोली नं. 01 और 02 टुकड़िया , आर. पी. एफ सुरक्षा टीम,डॉग स्क्वाड परेड टोली ओम प्रकाश शर्मा, परेड कमांडर मुकेश कुमार गुप्ता निरीक्षक आगरा छावनी, प्लाटून कमांडर देवेन्द्र सिंह सोलंकी उपनिरीक्षक भांडई , महिला प्लाटून कमांडर मिथिलेश यादव इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग विभाग/डी.आर.एम. कार्यालय आई.ओ.डब्लू. स्टाफ, कार्मिक विभाग, सांस्कृतिक टीम एवं कैटरिंग विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्काउट एंड गाइड एवं स्काउट एंड गाइड पायोनीयर प्रोजेक्ट विभाग, कल्याण निरीक्षक टीम कार्मिक, एस.एंड.टी विभाग, जे.ई.बागवानी टीम,श्री प्रवीण कुमार मुख्य कर्मचारी हित निरीक्षक, विद्युत् (सामान्य) , एस. एंड टी. लाइव टेलीकास्ट टीम, सोरजेस यादव एस.एस.ई./कार्य आगरा टीम, उध्दोषक दिनेश कुमार श्रीवास्तव/कार्मिक विभाग तथा उध्दोषक कन्हैया लाल झा / कार्मिक विभाग को पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल,महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा रीतू अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि) वीरेंद्र वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) असद सईद, व स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष भुवनेश सिंह वरि.मंडल इंजीनियर (समन्वय) सहित सभी अधिकारीगण,यूनियन के सदस्यगण , मीडिया बंधु एवं महिला कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।